2015 Horoscope in Hindi

10 December, 2014
2015 Horoscope in Hindi 2015 Horoscope in Hindi

ll राशि-कुंडली फल एवं भविष्यफल ll

प्रतावना ::::: परमपिता परमात्मा ने 84 लाख योनियों में मानव योनी जो हमें दी है वह सर्वोत्तम योनी है क्योंकि जो-जो भोग जैसे अन्न, धन, बल, वैभव, कीर्ति, प्रजा, शांति, सुख, आराम, मनोरंजन, शिक्षा आदि-आदि जितने भी हमें भोग प्राप्त हैं, उतने किसी और योनी में नहीं हैं l परमात्मा ने मानव योनी में हमें जो बुद्धि दी है, अर्थात ज्ञान, वह किसी योनी में नहीं है l हम अपनी सदैव शारीरिक, मानसिक और आत्मिक उन्नति चाहते हैं और अपने जीवन में सुख ही सुख, आनंद ही आनंद और उन्नति ही उन्नति चाहते हैं l कारणवश कभी दुःख अशांति या कष्ट हो रहा हो तो भी हम ईश्वर से सुख, शांति और स्वस्थ की कामना करते हुए प्रार्थना करते हैं l सुख-दुःख, स्वस्थ-अस्वस्थ, शांति-अशांति, जय-पराजय, जन्म-मरण, राग-द्वेष, मित्रता-वैमनुष्यता, गरीबी-अमीरी जो कुछ भी जीवन में घटित होता है, वह सभी किसी न किसी प्रभाव के कारण ही होता है l उदहारण के तौर पर जैसे अगर आपको नजला/जुकाम होता है, तो इसका मतलव है, या तो आपने ज्यादा कोल्ड पी लिया या आपने खाने में असावधानी बरती या आप ऐसे व्यक्ति के पास थे जिसे जुकाम था या मौसम परिवर्तन का कारण था l आप चिकित्सक के पास जाकर दवाई लेंगे और आप स्वस्थ हो जायेंगे l ये जो कष्ट हैं और कष्ट हो रहे हैं, आपके गृह देवों के अनुसार भी हो सकते हैं और आपकी राशि में क्या-क्या घटित होना है, उसके अनुसार भी हो सकते हैं l आपकी जन्म तिथि के अनुसार यह जानना जरूरी होता है कि आपके जन्म के दिन-समय में तिथि, तिथि-देवों , नक्षत्र, नक्षत्र-देवों , राशि, राशि-स्वामियों, योग आदि कौन-कौन से थे l उसी के अनुसार ईश्वरीय प्रार्थना के लिए पूजा पद्धति की जाती है और ईश्वर से हम सुख-लाभ की प्रार्थना करते हैं l यह निश्चित है कि आपके विश्वास और श्रद्धा अनुसार आपको फल लाभ हो जाया करता है और हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं l

 

ll 1. मेष ARIES राशि कुंडली एवं राशि-फल ll 

 

इस वर्ष आपकी राशि में उन्नति करने वाली योजना आपको हर्षित करेगी किन्तु ये आपके संकल्प और परिश्रम पर निर्भर होगा l शनि देव गृह की स्थिति है और राहु को देखते हुए परिवार को स्वास्थ्य की दृष्टि से अपना-अपना ध्यान रखना होगा l थकान और कष्ट आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य सही रखने के लिए अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी l अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी l केतु देव भी कुछ ऐसे संकेत दे रहे हैं कि कोई भी परेशानी हो तो उस सम्बन्ध में अपने सहयोगियों से राय लेना चाहिए l सभी लोंगों को और खासकर स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा l इस राशि के लोंगों में गुरु बृहस्पति की कृपा होगी l चतुर्थ और पंचम भाव में आपके भाग्य फल सफल होंगे l आपकी अर्थ-व्यवस्था एक सुनिश्चित मार्ग की तरफ दिखाई देती है l आपका शासक गृह मंगल आपको डर-भय से बचने के लिए नया साहस प्रदान करेगा l आप ऊपर बढ़ सकते हैं और आपकी महिमा भी बढ़ सकती है l

 

ग्रहों की दशा ऊपरी शिखर पर ले जा सकती है और आपके लेन-देन कार्य में प्रबलता हो सकती है l व्यावसायिक कार्यों में कुछ अडचनें भी आ सकती हैं किन्तु धीरता से निर्णय लेने की आवश्कता होगी l आप अनचाहे बदलाव का भी अनुभव कर सकते है l किन्तु बृहस्पति शनि आपके पद को स्थिर करने में सहायक होंगे l अधिकारीगण और कर्मचारीगण के साथ आपको सम्बन्ध सजगता से निभाने होंगे l आप अपने सच्चे संकल्प से ऐसा कर्म का बीज बोयें ताकि आप पूरे वर्ष की मेहनत से लाभ प्राप्त कर सकें l प्रेम सम्बन्ध के मामले में आपने कार्य से कुछ समय निकालें और आपने जीवन साथी के साथ समय देवें l कोई भी नई योजना बनाएँ और अपने साथी को अचानक कोई उपहार में देवें ताकि वह प्रस्सन हो सके l कभी भी अपने साथी पर किसी बात पर बोझ न डालें और सदैव आपने जीवन साथी के साथ एक मित्र/दोस्त की तरह व्यवहार और स्नेह करते रहें, गृहथ जीवन सुखद और शांतिपूर्ण से चलता रहेगा और प्रजा में आपको आनंद ही आनंद प्राप्त होता रहेगा l          

 

विशेष : आत्मबल बढ़ेगा, धन कमाने की पूर्ण इच्छा होगी । नए कार्यों में हाथ न डालें , शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव में पड़ने की कारण सामाजिक मान प्रतिष्ठा के संकेत हैं । पारिवारिक जीवन सुखी और समृद्ध होगा l गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना होगा क्योंकि संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है । ब्रहस्पति की पंचम दृष्टि भाग्य स्थान में होने के कारण भाग्य का साथ बना रहेगा । वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग और प्रेरणा मिलेगी l धन और जीवकोपार्जन के अच्छे योग बनेंगे l मेष राशि के महानुभाओं के लिए उमंग और जोश से भरा हुआ अवसर होगा l आप अपने नए-नए योजनाओं में सफलता प्राप्त कर फल प्राप्त करेंगे l  यह भी निर्णय करें कि आपके कष्ट व आपदा की अवधि में आप धन को बचाकर रख सकें ताकि वह धन आपके अच्छे दिनों में सहायक सिद्ध हो सके l अपनी भावनाओं और मनोकामनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता पर जोर देने की कोशिश करें l अपने पास सोने या चांदी का चतुर्भुज रखें, लाभ होगा l आपको शनि देव और राहु देव की पूजा लाभदायी होगी l इसके अलावा आपका जन्म जिस तिथि को हुआ हो उस तिथि और नक्षत्र देव की पूजा भी लाभदायक सिद्ध होगा l 

 

ll 2. वृषभ TAURUS राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  में वृषभ राशि के महानुभावों के लिए आपकी परिश्रमता, आपकी सत्यता, पूर्ण निष्ठा व अच्छे गुण प्रदर्शितता के आधार पर आपको बहुत ही अच्छे फल मिलने की सम्भावना है l समय-समय पर आपके भविष्य के लिए अच्छे-बुरे कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी l इसलिए अपने संकल्पों का सही प्रयास का ये सही समय होगा l कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब  आपको कुछ निराशा महसूस हो परन्तु आपको अपनी ओर से पूरी कोशिश करें कि आप बेहतरीन खुश रह सकें l

वर्ष  में आपका जीवकोपार्जन संतुलित रहेगा और कुछ मंद स्तिथि में चलने की सम्भावना रहेगी जिससे आप निराशा महसूस करेंगे किन्तु आपको पूर्णतः लाभ ही लाभ प्राप्त होगा l आपकी मेहनत और आपके द्वारा किया गया विधिवत संकल्प आपकी सफलता पर निर्भर होगी l यम देव और बृहस्पति गृह देव आपके कार्यों में पूर्ण मदद करेंगे l आपके सम्बंधित कार्य क्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों से मिलजुलकर और अच्छे सौहार्दपूर्ण व्यवहार से कार्य करना होगा l आपको सबके हित की बात सोचकर अपने व्यवसाय को उच्च स्तर तक ले जाने का संकल्प लेना होगा l

वर्ष में आप अपने काम के आलावा अपने घर, प्रेम एवं निजी संबंधों में व्यस्त रह सकते हैं l यह आपके प्रेम और स्नेह संबंधों का लम्बी अवधि तक पालन-पोषण करने में सहायक सिद्ध होगा l अत: आपके संबंध समृद्धशाली और सफल होंगे l अधिक समय की प्रतिबद्धता में होशियारी से काम लेवें और अपने कुछ गुस्से, अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने देवें l अपनी बुराइयों और कुसंगतियों को स्वीकार करने में शर्म न करें l अपने स्वभाव में परिवर्तन लायें इसमें आपको लाभ प्राप्त होगा l

 à¤µà¤°à¥à¤· में अपने क्रय और विक्रय पर विशेष ध्यान रखें l आवश्यकता के अनुसार ही क्रय भी करें और विक्रय भी l इस वर्ष आपके पास बहुत धन-सम्पति आयेगी किन्तु उस धन को सही रूप में ही उपयोग में लायें l बचत भी करने की जरूरत होगी और अपने पास नकद धन-राशि भी रखनी होगी l असत्य, अधर्म, चालाकी और छल-कपट से बचें नहीं तो ये आपकी अर्थ व्यवस्था में अडचनें पैदा कर सकते हैं l दोस्त, मित्र और पारिवारिक लोग आपके आर्थिक लेन-देन के सदस्य बन सकते हैं l

वर्ष  में आपका स्वास्थ्य कभी स्वस्थ रहेगा और कभी कभी अस्वस्थ भी रहेगा l आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा और अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा l आहारविद से सलाह लेकर आप अपने भोजन को संतुलित रख सकते हैं ताकि अधिक अवधि तक आप स्वस्थ रह सकें l बाहर का बनाया भोजन और बाहर का पानी इस्तेमाल न करें l आपका रहने का स्थान स्वच्छ और संक्रमणरहित होना चाहिए क्योंकि ग्रहों की दशा को देखते हुए आपको संक्रामक रोग होने की संभावना हो सकती है l अगर संक्रमण रोग हो भी जाय तो तुरंत चिकित्सक के पास जाकर उपचार की सलाह लेने की जरूरत होगी l 

 à¤µà¤¿à¤¶à¥‡à¤· : वर्ष  में बृहस्पति देव की आपके ऊपर कृपा हो सकती है l भाग्य आपके साथ रहने वाला है । उनकी कृपा से आप आपने सभी कार्य ठीक प्रकार से कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं l पारिवारिक सुख की कमी हो सकती है । आप इस प्रकार से यश भी प्राप्त कर सकेंगे l सातवें भाव में शनि देव की होने के वजह से आपके जोवाकोपर्जन में अड़चनें हो सकती हैं साथ ही आपके निजी जीवन में भी शांति की कमी हो सकती है परन्तु आप अपने अंदर सही संकल्प करें और धैर्य से काम लेकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं l स्नेह और प्यार की बात करें तो आपके और आपके साथी के प्यार में एक सच्चाई की अनुभूति होगी l धन की पार्जन में वर्ष अच्छा रहने की सम्भावना है l राशिफल यह संकेत देता है कि बिना कारणवश कुछ घर में रखे हुए सामान पर आपका अधिक खर्च हो सकता है l गाय को रोटी देना और सेवा करना शुभ रहेगा l स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको मंगल गृह और हनुमत पूजा करने से लाभ प्राप्त होंगे l समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराएं । वैदिक राहु शांति यज्ञ करें ।    

        

ll 3. मिथुन GEMINI राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll  

                    

वर्ष  में मिथुन राशि के महानुभावों के जो कई कार्य रुके हुए होंगे, वे पूर्ण होने की सम्भावना होगी l जीवन में विशेष परिवर्तन आने की सम्भावना भी होगी l आपके महत्वाकांक्षाएं, कार्य, विचार और संकल्प एक प्रमुख उद्देश्य की ओर आकर्षित होंगे l आपके वर्ष के कुछ दिन कष्टदायक भी हो सकते हैं जिसमें आपको धीरज से काम लेना होगा और शांति से रहना होगा l जीवन के प्रभाव में आने वाले तथ्य के बारे में कोई अन्धविश्वास व रूढ़िवादिता सम्बन्धी विचारधारा न रखें l तभी यह वर्ष आपके जीवन में आनंद देने में सहायक सिद्ध होगा l ग्रहों की दशाएँ आपके जीवन के संकल्पों को प्राथमिकता देते हुए सहायता करेंगे l ध्यान रहे कि आप अपने संकल्पों और योजनाओं को न भूलें l वर्ष के आखिरी माहों में आपके लिए शुभ ही रहेगा ।

 

आपको अपने अधिकारियों और सहपाठियों से सस्नेह के साथ कार्य का अनुभव जानना होगा l आपका व्यावसायिक समय अत्यंत कार्यसूची से भरा रहेगा चाहिए l ग्रहों की दशा आपको अनेक सामान्य कार्यों के साथ-साथ लम्बी योजनाओं और अनेक विचार करने में सहायता करता रह l वर्ष के अंत में आप प्रगति से रास्ते पर रहोगे l आपकी मेहनत सामने दिखनी चाहिए l

 

इस वर्ष आपके सम्बन्ध नए-नए मुकामों पर हो सकते हैं इसलिए आपसी प्रेम के लाभों का आनंद ले सकते हैं l जीवन में प्रेम स्थिर होगा l सामान्य तौर पर जीवन और संबंधों के प्रति आप आशावादी दृष्टिकोण रखेंगे l जो साथ हैं उनका जीवन में सम्बन्ध आशावादी होंगे और जो अभी अकेले हैं उनके जीवन में नया जोश और जीवनसाथी मिलने के आसार हैं l सफलता आपके मार्ग में होगी l

 

वर्ष  में आपकी आर्थिक स्तिथि में बदलाव आ सकता है l लम्बी अवधि के लिए आप वित्तीय सम्बन्धी मामलों में सोच-विचार करेंगे l आपको सुनिश्चित भी करना होगा कि आप अपना कमाया धन इधर-उधर बेफजूल कार्यों में न खर्च कर दें l अपनी धन-राशि को सुरक्षित रखें और क़ानूनी बातों या परेशानी से बचें l केवल आपका परिश्रम ही आपको वित्तीय लाभ प्राप्त करेगा और आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकेंगे l

 

शारीरिक, मानसिक और आत्मिक दृष्टि से वर्ष के पहले माह में आपका स्वास्थ्य कुछ सही नहीं रहने की संभावना है l मानसिक परेशानी हो सकती हैं । चिकित्सक की राय लें,किसी भी कार्य को बढ़ावा देवें l वर्ष के मध्य के बाद आप स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे l आप झगड़े फिर्साद आदि से दूर रहें और अपनी कुछ भावनाओं को काबू में रखें नहीं तो ये आपकी ख़ुशी में बाधक हो सकते हैं l स्वास्थ्य के लिए अपना खान-पान और रहन-सहन सही प्रकार से रखें l वैवाहिक जीवन और संतान पक्ष सामान्य रहेगा । इस वर्ष भाग्य भंग योग बना रह सकता है । अपने भाग्य पर भरोसा रखें ।

 

विशेष :  में आप परिश्रम से न घबराएँ l  वर्ष का भविष्य विद्यार्थियों के लिए शुभ परिणामों को लायेगा l अपने कामकाज में कुछ अलग से परिश्रम करना होगा l आपके व्यवसाय में कुछ बदलाव भी आ सकता है जिसमें सुंदर योग भी बन सकते हैं l प्रेम-प्रसंगों के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा l अगर आपको पुरानी बीमारी हो तो उसमें सुधार होगा l आपको इस वर्ष धन-सम्पति और यश वैभव दोनों मिलने की सम्भावना है l  वर्ष में आपकी कुछ विशेष नई योजनाएँ भी होंगी जिसमें आपको पूर्ण सफलता मिलेगी और बहुत सारे शुभ परिणामों का सन्देश आपको मिल पायेगा l परिश्रम पर विशेष ध्यान देवें l मातृशक्ति कन्याओं की सेवा आपके लिए उचित रहेगा l  व्यवसाय में किसी नए कार्य पर हाथ न डालें । नकारात्मक सोच पर नियंत्रण रखें । श्री हनुमत पूजा, श्री सत्यनारायण भगवान पूजा और श्रीलक्ष्मी या कुबेर पूजा से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होने में सहायक होंगे l ध्यान योग और प्राणायाम भी करें ।   

 

ll 4. कर्क CANCER राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  में ग्रहों की दशा आपको नये अवसर प्राप्त करने और नए नए रास्ते दिखाने में सहायता मिलने की उम्मीद है जिससे आपके जीवन में विकास की वृद्धि होगी l यह वर्ष शुभ और लाभकारी होगा । नए योजनाओं में विषम समस्यों का हल निकाल पाएंगे l आपको नए उर्जा और शक्ति का नया स्रोत प्राप्त होने की सम्भावना है l आपकी सामाजिक और कलात्मक मनोकामनाएँ पूर्ण होंगी जिसके द्वारा आप अपने नए मित्र बनाने में सफल होंगे और भविष्य में आपके वही मित्र आपके व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक कार्य में आपका तन-मन-धन से सहायता करेंगे l आपको सावधान रहना होगा कि आपको कहीं मंगल देव गृह या वरुण देव किसी अविवेकी कार्य करने पर निर्णय लेने का सन्देश न दे देवें l अपने बड़े लक्ष्यों की ओर अपना ध्यान रखें और सांस्कृतिक गतिविधियों पर बहुत कम ही ध्यान रखें l अविवाहित लोग वैवाहिक सूत्र में बंधने के योग हैं ।

 

वर्ष  में आप आपने जीवन में अपने सिद्धांतों और अपने मह्त्वकाक्षाओं की ओर अग्रसर रहेंगे l जो-जो आगे बढ़ना चाहते हैं उनका यह संकल्प सरल और सरस होगा l किन्तु अपने-अपने संकल्प और विश्वास पर अटल रहें नहीं तो गड़बड़ भी हो सकती है l अपने प्रतिदिन के कार्य-कलापों सहित कई नए महत्वपूर्ण उन्नति के मार्गों को खोज निकालें l ग्रहों की दशा आप सभी के रास्ते में सहायक सिद्ध होगी l आपको आपने कार्य क्षेत्र में तथा जीवकोपार्जन स्थान में अपने छोटे-बड़ों लोंगो का सहयोग मिलेगा जिससे आप उनका सही मार्गदर्शन प्राप्त कर करके अपने जीवकोपार्जन में काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं l

जहाँतक रिश्तों का प्रश्न है अपनी इच्छाओं के बारे में सुनिश्चतता करें l जो आपके जीवन के कुछ अवरोधक कार्य रुके हुए हैं, उनको आप शीध्र कर सकते हैं l आपके प्रेम संबंधों के मामले में नए अवसर स्थिर होने की सम्भावना होगी l वर्ष के मध्य चरण में प्रेम और विवाह का अनुभव हो सकता है l जो अभी अविवाहित हैं उनके लिए अभी अपनी दिनचर्या को अच्छे कामों और उन्नति की ओर लगाएं l जो विवाहित हैं उनके घर प्रजा होने की संभावना होगी l रिश्तों की साथ सम्बन्ध मजबूत बनाने से आपको उनकी सहायता मिल सकती है l

 

व्यापार में आने वाले अवरोधों से सावधान रहें l आपको अधिक लाभ की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना होगा यहाँतक की आपको अपने व्यापार कार्य में बहुत समय देना होगा l आपको अधिक लाभ की प्राप्ति होगी किन्तु खर्चे भी बहुत अधिक होंगे l इसलिए परिश्रम ही आपके लाभ, क्रय-विक्रय और उसमें संतोष ही आपकी सबसे अधिक सम्पति होगी l आपको अपने आय और व्यय का ब्यौरा आदि पैर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी l कार्य अति उत्साह से न करें क्योंकि हानि होने की संभावना हो सकती है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें । वाहन चलाने में सावधानी बरतें । व्यसन और गलत संगति से दूर रहें ।  

 

आपके शरीर के अंदर एक नए उर्जा का विकास होगा और वह आपके शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वस्थता का पूर्ण ध्यान रखेंगे l शारीरिक और मानसिक प्रयासों का अच्छा फल मिलेगा l स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें । अपने भोजन और खान-पान पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि उल्ट-पुल्ट और बाहरी भोजन से गैस आदि की शिकायत हो सकती है l अपने स्वास्थ्य और आत्मा की शांति आनंद के लिए ध्यान रखें और विश्राम भी करें l

 

विशेष : बहुत सारे कई विषयों में यह वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों का वर्ष हो सकता है l राशिफल में यह संकेत मिलते हैं कि अगर आप अभी अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपका शुभ विवाह हो सकता है और आपके घर में मनोरंजन शहनाइयों का योग हो सकता है l आपका भविष्य रोजगार और विशेष कार्य के लिए बेहतर उपयोगी सिद्ध हो सकता है l इस वर्ष जो रोजगार में हैं, उनकी पदोन्नति भी हो सकती है l वर्ष में आप अपने कामों के सिलसिले में इधर-उधर बहुत सी यात्राओं कर सकते हैं जिसमें आपको सफलता मिल सकती है परन्तु कुछ में असफलता भी मिल सकती है, इसलिए ध्यान से और सोचविचार कर निर्णय लेवें l धन प्राप्त की स्तिथि सही होगी किन्तु उसका व्यय सोचविचार करके करना होगा नहीं तो हानि भी हो सकती है l स्वस्थता में कभी कभी मौसम के अनुसार अस्वस्थता भी हो सकती है जिसके लिए खुद ही सावधानी बरतें l  शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष शुभ और फलदायी होगा, उनको अपने कार्यों में मेहनत करनी होगी l कर्क राशि के लोंगों को मंदिरों में दान देना तथा गरीबों में ड्राई फल देना उपयोगी सिद्ध हो सकता है l यज्ञ द्वारा भगवान गणपति देव की पूजा से सुख, शांति और फल प्राप्त हो सकते हैं l इसके अलावा राहु,केतु और शनि देव की दशा के लिए वैदिक शांति यज्ञ अनुष्ठान यज्ञ करें ।  

 

ll 5. सिंह LEO राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  में बृहस्पति ग्रह आपके जीवन में नई महत्वाकांक्षा की ओर अग्रसर करने में सहायक होगा l बृहस्पति के लग्न स्थान पर आ जाने से सितारे आपका साथ देंगे । आपके जीवन में विद्ध्या बुद्धि संतुलित एवं सकारात्मक रहेंगे । जीवन की अब तक की कष्टों का समाधान प्रोप्त होगा l यह वर्ष आपके जीवन में हर प्रकार के मार्ग में नए कार्यों और उम्मीदों के अवसर प्राप्त करेगा l आपके निजी और व्यावसायिक क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने के लिए यह उचित समय है l ग्रहों की दशा आपके संकल्पों को पूर्ण करने में मदद करेगी l आप अपने पुराने बीती हुई बातों को भुलाकर नए कार्यों की ओर अग्रसर होवें l यदि आप कोई सांस्कृतिक, मनोरंजन या कला में निपुण हैं और उसका प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो ये उचित समय होने में मद्द्द्गार होगा l आपकी छवि कीर्ति प्रसिद्ध होने की संभावना है l आपका गुरु सत्य और न्याय  का मार्ग दिखलाएगा । निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लेवें । सामाजिक जीवन अच्छा रहने वाला रहेगा । धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी । स्थान परिवर्तन में सावधानी बरतें । कुंडली में सातवाँ घर दूषित होने पर सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए माता कात्यानि जी का यज्ञ अनुष्ठान करें ।

 

आपका परिश्रम ही आपके सभी जीवकोपार्जन कार्यों में सफलता मिलेगी l वर्ष के मध्य के बाद आपकी योजनाओं को बढोत्तरी प्राप्त होगी l यह वर्ष आपके लिए अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता का होने की सम्भावना है और आने वाले वर्षों में अच्छे सफलता लेकर आने की सम्भावना है l आपको संघर्ष करने की भी आवश्यकता होगी l नकारात्मक सोच-विचार न करें l

 

जो विवाहित लोग हैं आपके संबंधों में विशेष सामंजस्य प्रवाह होगा l अपने अपने साथी से सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने में सफलता प्राप्त करें l स्पष्ट  और सही बात करें और कोई परेशानी में न पड़ें l जो अविवाहित लोग हैं, उनको अभी जीवन साथी प्राप्त करने के लिए वक्त लग सकता है l अपने जीवन साथी के साथ कोई गलत कदम न उठाएं जिससे वह नाराज हो l

 

इस वर्ष आपका व्यय अधिक हो सकता है और आय कम l इसलिए सजग रहने की जरूरत होगी l अपनी जीविका और धन को ज्यादा प्राप्त करने के लिए किसी के साथ छल कपट या धोखा न करें l अपनी आत्मा की आवाज सुनें और सावधान रहें l इस वर्ष आर्थिक व्यवस्था में कठिनाई भी आ सकती है जिसकी पूर्ति के लिये आप बहुत ही दुखी भी हो सकते हो, इसलिए धीरज से काम लेवें और कठिन समय की लिए धन की बचत करने का प्रयास करें l वित्तीय मार्ग के लिये अपनी स्पष्ट दूरदर्शिता रखें l

छोटे-छोटे कष्टदायक स्वास्थ्य की परेशानी को बढ़ावा दे सकते हैं लेकिन अपनी मानसिक, शारीरिक और आत्मिक उन्नति पर कोई असर न होने देवें l आपका सामान्य स्वास्थ्य 50 प्रतिशत तक ही कुशल होने की सम्भावना है, स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अवश्यकता होगी इसलिए अपने रहन-सहन खान-पान और असंतुलित भोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी l आपको व्यायाम, सैर करना आदि जरूरी है जिससे आपका स्वास्थ्य कुशल हो सके l शारीरिक गतिविधियों को ठीक रखने के लिये की उर्जा की मात्रा सही रखें ताकि आप स्वस्थ जीवन में रह सकें l

 

विशेष : वर्ष  के प्रथम भाग में बृहस्पति देव आपके बारहवीं भाग में और शनिदेव चतुर्थ भाग में होने के वजह से आपको अपने कुछ कष्टों से परेशान होना पड़ सकता है l आप अपने मित्रों और परिवार वालों से भी किसी न किसी सही संबंध रखें l  का राशिफल कहता है कि इस साल आप धर्म और अपने संकल्प में रत रहकर अच्छा अनुभव प्राप्त करेंगे l वर्ष  में आपकी सभी परेशानियाँ समय-समय पर कम होती नजर आयेंगी l वर्ष के अंत में आपको आपका भविष्य  अच्छा परिणाम देगा और आप अपने विशेष योजनाओं को सफल बनाने में नियंत्रण पा सकेंगे और आपको लाभ प्राप्त होने की सम्भावना होगी l गाय की सेवा करना अच्छा होगा और ब्रहस्पति देव और शनिदेव ग्रहों की पूजा आपको फल देगा l इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए आप कुशल ज्योतिषाचार्य से संपर्क भी कर सकते हैं l ज्योतिषाचार्य के बताये हुए अनुसार भी आप अपना कार्य और पूजा पद्धति को कर सकने में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं l

 

ll 6. कन्या VIRGO राशि कुंडली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  में आपके सभी परिश्रम सफल होंगे, निजी और आर्थिक जीवन में विशेष परिवर्तन आने की सम्भावना होगी l आपका कैरियर उत्थान लेकर आयेगा । जितना कार्य करेंगे उतना ही लाभ होगा । लोभ और मोह से दूर रहने की जरूरत है, उपहार मिलने पर आप खुश न होवें बल्कि ईश्वर का धन्यवाद करें, अपने परिवार के बुजुर्गों का तथा अपने बड़ों का विशेष आशीर्वाद लेने से आपके कार्य बल से नहीं बल्कि बुद्धि से होने की सम्भावना होगी और आप किसी भी कार्य को करने में सफलता प्राप्त करेंगे l विशेष सामान्य दृष्टि से आपके लिए यह वर्ष शांति और सुखद हेतु है l दूसरों को भलाई और मदद करने से आपको पुण्य का फल प्राप्त होगा और धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी । अपने जीवन के कुछ विशेष निर्णय अपने बुजुर्गों से लेकर करें l ग्रहों की दशा आपके मानसिक और आत्मिक उन्नति और वृद्धि में सहायक सिद्ध होने की संभावना होगी l अति उत्साह से कार्य न करें । भाई बहिन का तनाव हो सकता है इसलिए सावधानी रखें । दाम्पत्य जीवन में भी तनाव हो सकता हैं, प्रेम से रहें और महत्वाकांक्षा को न बढ़ाएँ ।

 

इस वर्ष कार्य क्षेत्र में आपके अपने अधिकारियों और मित्रों से अच्छे सम्बन्ध बने रहेंगे l साथ-साथ मिलकर कार्य करना आपको सही दिशा की ओर ले जा सकता है l इस वर्ष  में आपका व्यावसायिक जीवन और कार्य दोनों नये-नए अवसरों की ओर ले जाने में सफल होगा l आपके जितने भी कार्यक्रम होंगे और जितने भी योजनायें होंगी, साथ ही वह निश्चित रूप से आपको प्राप्त होंगे l जीवकोपार्जन और व्यवसाय में अपने पद पर पदोन्नति मिलने का भी संयोग है l आप कभी भी अपना कार्य-क्षेत्र बदलने की भी सोच करेंगे, परन्तु आप अपनी आतंरिक शक्ति के अनुसार ही कोई निर्णय पर पहुंचें l अपने व्यावसायिक उन्नति और विकास के लिए भी अपनी पूर्ण आशाओं और प्राथमिकताओं को समझ लें l

 

इस वर्ष आपके प्रेम सम्बन्धी अनुभूति सही होगी किन्तु कुछ समय के लिए आपको कठिन परिस्तिथियों का सामना करना पड़ सकता हैं l साथ ही साथ अगर आप परिवर्तन लाना चाहें तो भी आपकी मनोकामनाएँ आपको घेर सकती हैं इसलिए उचित दिशा की ओर अपना कदम ले जाने की आवश्यकता होगी l आपने जीवन साथी को यह उचित कार्य करके दिखाएँ ताकि वह आप पर प्रशन हो सके और वह आपकी तारीफ ही तारीफ कर सके ताकि आपका गृहस्थ जीवन आनंदमय हो सके l अपने जीवन में किसी प्रकार से अतिक्रमण के लिए या किसी प्रकार की बेबुनियादी बात के लिए परेशान न होवें l आपके जीवन में सामान्य तौर पर इस वर्ष  में शांति ही शांति बने रहने की पूर्ण सम्भावना है l

 

इस वर्ष आप अपने निर्धारित आय-व्यय का उचित रूप से वहन कर सकेंगे l किन्तु आप बिना चाहे और बिना सोचे-समझे व्यय करने की ओर अग्रसर हो सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ सावधान होना होगा l आपकी सावधानी ही आपको इस वर्ष  की आर्थिक स्तिथि से संतुलित और नियंत्रित रख सकने में मदद कर सकती है l आप अपनी पूरी इच्छाओं को स्वीकार नहीं कर पाएंगे इसलिए आप उचित समय की प्रतीक्षा करने में सक्षम रहें l आपको अपनी आय से बचत करने की बहुत ही जरूरत है, इसलिए आपको बचत करनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में आपका मार्ग कठिन हो सकता है l व्यापार में सौदेबाजी न करें परिणाम गलत भी हो सकते हैं l इसमें आपको सावधानी बरतनी चाहिए l

 

आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में सही रहने की सम्भावना है l आपकी शारीरिक, मानसिक और आत्मिक उन्नति से आपके स्वास्थ्य लाभ में कोई रूकावट नहीं होगी l जीवन में आनंद ही आनंद मिलने के आसार हैं l इस राशि के कुछ लोंगो में वर्ष के अंत में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का आसार तो है किन्तु प्रमुख चिकित्सा प्रदान करने से व् चिकित्सा व्यय से स्वस्थ होने में आपको सुधार होगा l  अपना ध्यान रखें, आपको पेट में तथा तंत्रिका प्रणाली में गड़बड़ होने की संभावना हो सकती है जिसके लिए आप अपना आहार और खान-पान सही रखने में सफलता प्राप्त करें l विश्राम करें और संतुलित आहार लेवें l नशीली चींजे आपको नुकसान देंगी l

 

विशेष : इस वर्ष आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि इस वर्ष पहले भाग में बृहस्पति देव की उन्नति लाभ भाव में उपस्तिथि अंकित की गई है l राशिफल   à¤•à¥‡ अनुसार आपके घर-परिवार, मित्र-सखा लोग भी कुशल होंगे किन्तु राहु देव गृह के प्रथम भाव में उपस्थिति को देखते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा l आपके काम व् व्यवसाय तथा शिक्षा के लिए भी वर्ष का पहला भाग काफी अच्छा होगा l लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में इस राशि के कुछ लोंगों को सावधानी बरतनी होगी l आपके इस वर्ष में व्यय खर्चे आदि बढ़ सकते हैं l स्वास्थ्य भी बीच बीच में ख़राब हो सकता हैं इसलिए आपको संयम से काम लेना होगा l समझदारी से काम लेना बहुत आवश्यक है l नियमित रूप में अपने घर के पास जो भी पीपल का वृक्ष हो, उसमे पानी देना शुभ होगा l राहु देव गृह की पूजा करना आपके लिए इस वर्ष शुभ होगा l ज्यादा जानकारी के लिए ज्योतिष आचार्य से भी संपर्क कर सकते हैं l भगवान गणेश जी की आराधना से यज्ञ करें ।  

 

ll 7. तुला LIBRA राशि कुण्डली एवं à¤°à¤¾à¤¶à¤¿à¤«à¤²  ll

 

वर्ष  में आप अपने जीवन में बहुत उन्नति करोगे और अच्छी दशा होने के कारण यह वर्ष आपके लिए चिंता से मुक्त होगा l शनि का दूसरे भाग में होने के कारण लाभ निरंतर बना रहेगा । आप नया घर और जमीन लेने की भी सोचेंगे जिसमें सफलता मिलने की उम्मीद है । आप अपनी शक्ति को और संकल्प को अपने प्रमुख कार्यों के लिए संग्रहित करेंगे l आपको अपने वास्तविक एवं काल्पनिक संसार में बहुत बड़ा अंतर करना होगा ताकि आपकी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा सामने आने की संभावना ही सकेगी l व्यावसायिक और निजी जीवन में आपकी और से कुछ निराशा सी होगी l बेहतर कार्य के लिए प्रयास करते रहें l अपने नजदीकी लोंगो से आप अच्छे सम्बन्ध रखने की कोशिश करें ताकि उनका भी आपके साथ सहयोग मिलता रहे l

इस वर्ष  में आपका व्यवसाय सही प्रकार से चलने की उम्मीद है l आप अपने संकल्प और परिश्रम पर अटल रहें l सोच-समझ कर अपना कार्य करते रहें l अपने सहयोगियों से प्रेम, समर्पण तथा विश्ववंधुता का व्यवहार करें ताकि आपको आपके सहयोगी कोई नुकसान न पंहुचा सकें l किसी की कर्ज देने और कर्ज लेने में आपको हानि हो सकती है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है l अपने कई विशेष कार्य गुप्त भी रखें और उनको अपने विश्वासी को भी न बताएं नहीं तो नुकसान हो सकता है l

 à¤…च्छी दशा होने के कारण आपमें प्रेम और प्रणय का योग होगा l आप एक दूसरे के सम्मुख अपनी भावनाओं और विश्वास को प्रदशित कर पाएंगे l आप कोई अनुचित कार्य भी न करें जिससे आपके प्रेमी को कोई असुविथा हो और वह नाराज भी न हो जाये l अधिक अभिव्यक्ति करें और विषयों को सामने लाने की कोशिश करें ताकि आपकी सकारात्मक सोच आपको अपने प्रियतम के करीब लाने में सहायक सफलता सिद्ध हो सके l

 

वर्ष  में आपकी अर्थव्यवस्था सकुशल होगी l किन्तु वर्ष के बीच में आपको कुछ हताशा और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिसे आप सावधान रहें l परिश्रम को और विश्वास को आप प्राथमिकता देवें l अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के सही परामर्श और मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान देवें ताकि संकट के समय आप अकेले न हों और आपको उनका पूर्ण-पूर्ण सहयोग प्रदान हो सके l

 

इस वर्ष आप अपने जीवन में अगर अधिक भावुक होंगे तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है l आप अपनी शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ऊर्जा को समाप्त न होने दें l अचानक मामूली स्वास्थ्य की परेशानी हो सकती है किन्तु आपके गृह प्रमुख रोगों और बीमारियों से आपकी रक्षा करते रहेंगे l अपने शरीर और दिमाग पर अधिक जोर न डालें l नियमित संतुलित आहार लेवें l सैर और व्यायाम आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायी होंगे l

 

विशेष : इस वर्ष पारिवारिक शांति बनी रहेगी l शनि प्रभाव के कारण कुछ मामूली परेशानियाँ तो होंगी परन्तु कुशलता बनी रहेगी l राशिफल के मामले में यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा l भविष्यफल की दृष्टि से भी यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा l इस वर्ष आप महँगी वस्तुएं खरीदने की कोशिश में होंगे l आप अपने रोजगार तथा जीवकोपार्जन के मामले में भी बहुत कुछ करने वाले हैं l आपकी उन्नति और पदोन्नति भी होने की पूर्ण सम्भावना है l लाभ और आय के अवसर भी मजबूत होने की सम्भावना होगी l भविष्यफल को देखते हुए दूसरे भाव में शनि की दशा के कारण व्यय भी अधिक होने की संभावना होगी l शिक्षार्थियों के लिए उनके अनुकूल ही परिणाम होने की सम्भावना होगी l हल्का शाकाहारी भोजन ही करें, स्वास्थ्य सही रहेगा । विधिवत पूजा याचना में अपना ध्यान रखें और आपको शनि देव गृह की विधिवत यज्ञ द्वारा पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा l अपने माथे पर केसर का तिलक लगाने से आपको शुभ भी रहेगा और लाभ भी होगा l

 

ll 8. वृश्चिक SCORPIO राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  के दौरान जीवन की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाने में आप उत्सुक होंगे l अपना समय बड़े ही परिश्रम और संकल्प से समर्पित करें ताकि आपके कार्य पूर्ण रूप से सफल हो सकें l आपके जीवन में कुछ परिवर्तन भी आ सकते हैं किन्तु सावधान रहें की आप आपने परिवार और मित्रों के लिए पर्याप्त समय निकालें जो आपके लिए अधिक महत्व रखते हों l आप अपने जीवन के कई कार्यों और लक्ष्यों को गंभीरता से लेवें और फिर उसके अनुसार ही उचित कार्य को करें l व्यावसायिक जीवन में और आपके निजी जीवन में अधिक परिश्रम होगा l आप ऐसा संकल्प लेवें कि परिश्रम करने के बाद आपको उचित लाभ हो सके और आप कोई अकारणवश किसी खतरे में न पड़ें l पुरुषार्थ बढ़ेगा और आपकी कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी । इस वर्ष कर्ज लेने की स्थिति हो सकती है । निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लेवें । संतान पक्ष से तनाव हो सकता है । धैर्य से काम लेवें ।

 

यदि आप किसी भी व्यापार में हैं तो आपको अधिक लाभ होगा l आपके नये-नये सम्बन्ध भी बनने के आसार हैं l व्यावसायिक जीवन बड़ा ही महत्वपूर्ण होगा जिसमें आपको लाभ प्राप्त होगा और आपकी आराम करने की आवश्कता भी होगी l कार्य क्षेत्र में आपके अपने सहकर्मियों और अधिकारियों से के साथ अच्छे-अच्छे सम्बन्ध होंगे l आपकी कीर्ति और छबि बढ़ने की पूरी उम्मीद है l आपको  अपने बड़ों से पूर्ण मार्गदर्शन और प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि उनके आशीर्वाद से आप बहुत ऊपर बढ़ सकते हैं l

इस वर्ष  में आपके प्रेम सम्बन्ध पिछले वर्षों से अधिक अच्छे और मनोरंजक और रोमांचक होंगे l विनम्रता और शीतलता से सम्बन्ध रखें l किसी भी प्रकार से छल और निष्कपटता से बचें l अपने जीवनसाथी की इच्छाओं के प्रति संवेदनशील रहें l बहुत वर्षों से सोची हुई इच्छा पूर्ण होने की सम्भावना है l अपनी कुछ गलत सोचों को भी दूर रखें l अपने जीवनसाथी के विचारों को जानें और संतुष्ट होने की कोशिश करें क्योंकि किसी गलतफहमी की वजह से आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं l

 

इस वर्ष वित्तीय कुछ समस्याएँ सामने आयेंगी l अधिक आय तो होगी परन्तु खर्चे अधिक होंगे इसलिए बचत होने की सम्भावना कम है l आपको बड़े ही सावधानी से कार्य करना होगा l समस्या से निपटने के लिए अपने व्यय पर पूरा ध्यान रखें और उसका मूल्यांकन करते हुए देखें कि कहाँ पर खर्च को कम किया जा सकता है और किस प्रकार से धन बचाया जा सकता है l खरीददारी और मनचाही वस्तुओं की इच्छाओं से दूर रहना होगा l इस वर्ष   à¤®à¥‡à¤‚ बृहस्पति देव की अच्छी दशा के कारण वर्ष के आखिरी में वित्तीय दशा कुछ अच्छे सन्देश मिलने की उम्मीद की जा सकती है l

 

वर्ष के प्रथम तीन महीनों में आप प्रसन्नचित होंगे l इस वर्ष आपका स्वास्थ्य बहुत स्वस्थ रहेगा l वर्ष के मध्यांतर में आपको कुछ थकान और स्वास्थ्य के बिगड़ने के आसार हो सकते हैं l अधिक कार्य आपको परेशान कर सकता है इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधानी की आवश्यकता है l वर्ष के अंत में आप ठीक–ठाक रहेंगे और आपको आनंद प्रयाप्त के अवसर मिलेंगे l आपको संकल्पीय और परिश्रमीय गतिविधियाँ नए मार्ग पर ले जा सकती हैं l

 

विशेष : आपका वर्ष  अधिक सुखद रहने वाला है क्योंकि भविष्यफल  के हिसाब से इस वर्ष अधिकांश गृह आपका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं l शनि देव की स्तिथि कुछ इस प्रकार है कि कभी कभी बीच-बीच में आपके जीवन में कुछ नकारात्मक बात हो सकती है l मगर परिवार और मित्रों में सुख, वैभव, शांति बनी रहने की सम्भावना है l वैवाहिक जीवन में प्रथम भाव में शनि देव के कारण कुछ असंतुष्टि रह सकती है और साथ साथ कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी भी परेशानियाँ भी हो सकती हैं l राशिफल  के अनुसार आपका कार्य क्षेत्र अच्छा रहेगा l आर्थिक स्तिथि भी बेहत्तर होने की सम्भावना है l विद्यार्थियों को परिश्रम करने की जरूरत है और जो कार्य क्षेत्र में हैं उनके लिए वर्ष का दूसरा भाग बहुत ही अच्छा सिद्ध होगा l वृश्चिक राशि की तमाम लोंगों को मांस, मदिरा तथा नशीली चीजों से सावधान रहने की आवश्यकता होगी l वाहन चलाते समय सावधानी रखें । किसी वाद-विवाद में न पड़ें । क्रोध पर नियंत्रण रखें । अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । पशु की सेवा करने में लाभ मिलेगा l शनि देव गृह की पूजा करने से आपको लाभ मिलेगा l

 

ll 9. धनु SAGITTARIUS राशि कुंडली एवं राशिफल  ll

 

वर्ष  में गृह देव आपको अपने आप ही क्षमताओं में बहुत ही बढ़िया आत्मविश्वास दिलाने में सहायक होंगे l आपका लग्न स्वामी ब्रहस्पति में अत्येंत शुभ सूचक है । अगस्त माह तक आप ब्रहस्पति लग्न में रहेंगे और उसके बाद दशम भाव में आ जाएंगे । शनि का द्वादश भाव में होने के कारण आपका बाहरी संपर्क और प्रभाव बढ़ेगा और अपने जीवन में पूर्व वर्षों की तुलना में बहुत ही अच्छा कार्य करेंगे l किन्तु कोई भी कार्य करने से पहले आपको अपने विचारों और कार्य-प्रणाली को निश्चित करना होगा l आपके रिश्तों में कुछ बाधाएं आने की सम्भावना होगी किन्तु आप निराश न होवें और धैर्य से काम लेवें l समय के साथ-साथ समस्या पर सुधार होने की सम्भावना होगी l आप अपने प्रत्येक कार्य में व्यस्त होंगे परन्तु यह तय करें कि आपका वातावरण शुद्ध हो l सामाजिक और कुछ धार्मिक कार्य भी आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं जिसमें जल्दीबाजी न करें और इन कार्यों में अपना सहयोग अवश्य देवें l इस वर्ष आपको धन-सम्पति और शौभाग्य की भी प्राप्ति होने की सम्भावना है l विद्या बुद्धि विवेक और संतान के मामले में शुभ संदेश लाने की संभावना होगी । गुरुजनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा । इस वर्ष विदेश यात्रा की भी संभावना होगी ।   

 

व्यावसायिक क्षेत्र में आपका कार्य इस वर्ष बहुत ही तीव्रगति से चलेगा l यदि आप सरकारी नौकरी पर हैं तो आपकी प्रमोशन होने की सम्भावना होगी और यदि आप व्यापार में हैं तो अन्य लोंगो का सहयोग मिलने और व्यापार में वृद्धि की सम्भावना होगी l अगर जो कला और विकास के क्षेत्र में हैं उनको नए-नए अवसर प्राप्त होने की सम्भावना होगी l वर्ष के पहले तीन माहों में अधिकारियों और अपने सह-कर्मियों के साथ कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है, इससे कुछ समय तक कार्य में परिस्तिथि अनुकुल असफलता भी मिल सकती है l इसलिए मिलकर कार्य करना ही सफलता होगी l अपने परिश्रम और विश्वास पर कायम रहें ताकि वर्ष के अंत तक आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे l

 

इस वर्ष आपका अपने प्रेम संबंधों पर नियंत्रण रहेगा l अपने जीवन साथी के लिए आप अधिक आकर्षक और सभ्य होंगे l आप अपने बीच सहनशीलता और सफलता पर विशेष ध्यान देवें l भले ही निराशा क्यों न हो अपने जीवन साथी के साथ सद्भावना और प्रशंसा रखना ही आपके लिए लाभकारी होगा l

 

आपकी अच्छी कार्य की शुरुआत के कारण आर्थिक स्तिथि एक नये मोड़ पर होगी l आय के साथ-साथ ध्यान रखें, आप व्यय कम करें l क्योंकि कभी भी आपको आपत्तिकाल में धन की विशेष आवश्यकता पड़ सकती है l अपनी सीमाओं के आधार पर आप व्यय करें l इस वर्ष लेन-देन सोच विचार करके करें और धोखेबाजों से सावधान रहें l वर्ष के अंत में धन-सम्पति के लाभ की संभावना है l खासकर व्यापारियों के लिए यह वर्ष अच्छा ही अच्छा रहने की संभावना हो सकती है l

 

वर्ष  में आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से अच्छा ही अच्छा रहने की उम्मीद है l वर्ष के मध्य में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना हो सकता है जिससे शारीरिक और मानसिक क्षति हो सकती है l आपको सावधान रहने की आवश्कता है l आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l

 

विशेष : वर्ष के प्रारम्भ में बृहस्पति आठवें भाग में है जो कि अधिक अनुकूल नहीं है l राशिफल की दृष्टि से आर्थिक मामलों में कुछ कठिनाई हो सकती है l राशिफल  का संकेत है कि आप ऐसा भी महसूस कर सकते हैं कि घर परिवार के लोग आपके साथ पहले जैसा व्यवहार न कर रहे हों l इससे आपके मन में असुरक्षा की भावना जगा सकती है और आपका स्वास्थ्य अस्वस्थ भी रह सकता है l वर्ष  के भविष्यफल के अनुसार आपका प्रेम संबंधों में भी असंतोष रह सकता है l वर्ष के दूसरे और अंतिम भाग में आपकी मनोकामनाएँ पूर्ण होने की संभावना है l आपकी जो भी मनोकामनाएँ और खुशियाँ है, वह धीरे-धीरे वापस लौट कर आने लगेंगी l राशिफल  के हिसाब से आय में बढोतरी होगी और शिक्षार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलने के उम्मीद रहेगी l मंदिर में आपको फल दान करना आपके लिये लाभकारी होगा l बृहस्पति देव और शनि देव ग्रहों की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होंगी l

 

ll 10. मकर CAPRICORN रशिकुण्डली एवं राशिफल  ll 

 

इस वर्ष आपके कौशल में वृद्धि और विकास होने की सम्भावना है जिससे आप अपने जीवन में संतुष्ट हो सकेंगे l आप स्वतंत्र रूप में बाहरी संसार को अपना कर्म और कौशल दिखाने के लिए सफल होंगे l इसके साथ आपकी प्रसिद्धी को भी ऊपर ले जाने में आपको सफलता प्राप्त होगी और धन का भी लाभ होगा l आपको अपने जीवन में निजी सभी उत्तरदायित्वों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी l अपने जीवन के सामान्य सुखों से अपने को वंचित न रखें l अपने लक्ष्यों पर अटल रहें और हर तरफ से मिलने वाले सुझावों को ध्यान से मनन करें l इससे आपको चारों और से प्रोत्साहन मिलता रहेगा l आप आस-पास की भी समस्याओं से भी सतर्क रहें l अपने कार्य को प्रथम स्थान देवें और अपने ऊपर आने वाले कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहें l धन और स्वास्थ्य के मामलों में कठिनता हो सकती है । पूरे वर्ष केतु द्वितीय भाग में होने के कारण परिश्रम करना होगा और लाभ अवश्य प्राप्त होगा । सावधानी से कार्य करें ।

 

      इस वर्ष में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी l आपकी ओर से प्रत्येक कार्य में ईमानदारी और निष्कपटता की जरूरत होगी l व्यवसायी उम्मीदों पर परिश्रम करने से फल प्राप्त होगा l वर्ष के प्रारंभ में आपकी स्तिथि स्थिर रहने की संभावना है l प्रगति भी होगी, अच्छे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और धन-लक्ष्मी आपकी प्रतीक्षा कर रही होगी l आपके काम-धंधे में नए नए सम्बन्ध भी स्थापित होंगे, किन्तु आप अपने आतंरिक और मानसिक विवेक का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें l आप मिलजुलकर कार्य अर्थात किसी सामूहिक कार्य को करने के लिए सावधान रहें l

 

इस वर्ष आपका प्रेम-सम्बन्ध गहरा और शांत होगा l ऐसा समय भी आ सकता है कि आपको अपने जीवन साथी के लिए भी और स्वयम के लिए भी खुद ही जीवकोपार्जन करना होगा l आपको जो भी समस्याएँ परेशानी में डाल रही थी उनका समाधान भी संभव हो सकेगा l अपने जीवन साथी के साथ कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी भी न छुपाएँ l जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है, उनका इस वर्ष विवाह होने की उम्मीद है और उनके जीवन में बहुत ही रोमांचक और प्रसन्नता आने की सम्भावना होगी l

      बृहस्पति देव के अच्छे और सही रास्ता होने के कारण आपकी आर्थिक स्तिथि बहुत ही अच्छी रहने की सम्भावना होगी l धन का लाभ बहुत होगा और व्यवस्था में सुधार होने की भी सम्भावना होगी l किसी भी प्रकार के फजूल खर्चे से दूर रहें l अपने दोस्तों से आर्थिक मदद लेने में संकोच न करें l बड़े लम्बे समय से आर्थिक समस्या का भी समाधान होगा और अपने मित्रों स सहायता लेने में कोई संकोच उत्पन्न न करें l

 

वर्ष  में आपका स्वास्थ्य अच्छा ही अच्छा रहेगा और जीवन में ख़ुशी ही ख़ुशी रहेगी l कुछ स्वास्थ्य सबंधी विकार हो सकते हैं जिसके लिए आपको अपने भोजन और व्यायाम पर ध्यान देना होगा l तले हुए भोजन को न खाएं l अगर आप किसी खेल सम्बन्धी मार्ग पर जुड़ें तो आपको लाभ प्राप्त होगा l इससे आपको शारीरिक, मानसिक और आत्मिक उन्नति प्राप्त होगी l स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राणायाम करें लाभ होगा । 

 

विशेष : राशिफल  के अनुसार वर्ष का प्रथम भाग आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा l आपके अच्छी-अच्छी कामनाएँ और योजनाएँ आपको आपके मार्ग में सफलता ही सफलता दिलाते रहेंगे l घर परिवार में भी सुख, आनंद और प्रगति रहेगी l आपकी हर प्रकार की स्तिथि संतोषप्रद रहने की उम्मीद है l भविष्यफल  के अनुसार विवाह की उम्र अनुसार वर्ष का पहला भाग इस मामले में सफलता मिलने के आसार हैं l  भविष्यफल के माध्यम से विद्यार्थी लोग भी अपनी-अपनी सफलता पर खुश होंगे l राशिफल  के अनुसार वर्ष के मध्य भाग में या दूसरे भाग में जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है l चूँकि राशिफल   à¤•à¥€ दृष्टि से उस वक्त बृहस्पति लाभांश भाग में है, जिसके फलस्वरूप कुछ समस्याओं के कारण आवश्यक कुछ चींजें दूर हो सकती हैं l हर मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और साथ ही सचेत रहते हुए समस्या का हल निकलना होगा l आपको हर तीसरे या चौथे महीने में जट्टा वाले नारियल पर लाल कपडा लपेटकर बहते हुए पानी में बहाना शुभ होगा l बृहस्पति देव गृह की उपयुक्त पूजा करने से भी आपको अधिक लाभ प्रदान होगा l

 

ll 11. कुम्भ AQUARIUS राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll

 

इस वर्ष  में आपका भविष्य मिला-जुला परिणाम देने वाला वर्ष होगा । वर्ष के पहले 6 माह कठिनाई और फिर 6 महीने लाभ ही लाभ होने की संभावना रहेगी । आपके जीवन के हर क्षेत्र में कुछ कई प्रकार से बोझ आने की सम्भावना होगी अत: आपको सम्पूर्ण शक्ति और ऊर्जा के साथ बलपूर्वक आने वाले दवाव या संकट का सामना करना होगा l अपनी भावनाओं को श्रद्धा विश्वास को देखते हुए आने वाले अवसरों को स्वीकार करें और शीघ्र ही उसका समाधान भी करें l तभी आपके लम्बे समय से रुके हुए कार्य और योजनायें सुचारू रूप से चालू हो पाएंगे l इस वर्ष आपका सबसे अधिक समय सामूहीकरण में जा सकता है l बृहस्पति देव आपके जीवन की शुभ कामनाओं और मह्त्वाकाक्षाओं के अन्वेषण में आपकी पूर्ण रूपेन सहायता करेगा l शनिदेव महाराज आपकी सोची-समझी और आपकी छबि को ऊपर ले जाने में सहायता करेगा l वर्ष के अंतिम तीन माहों में गतिहीन समय और उदासीपन रहने की सम्भावना होगी किन्तु आप धीरता रखें जिससे सबकुछ कुशलता रहेगी l

 

इस वर्ष आपके व्यावसायिक जीवन में कुछ अलग से अनुभव और दृष्टिकोण की अनुभूति प्राप्त होगी l व्यावसायिक सफलता प्राप्त करने के लिए आपको बड़े पराशर्म और परिश्रम की आवश्यकता होगी और साथ ही साथ अपने सह्कर्मिओं के साथ बड़े सहयोग की जरूरत होगी जिससे व्यापार में विकास होगा और आप अच्छे उन्नति एवं प्रतिभा की ओर अग्रसर होंगे l स्तिथि पूर्व समय जैसी ही रहने की सम्भावना होगी l

 

वर्ष के अंतिम भाग में आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा सुखी आनंदमय जीवन बिता पाएंगे l आपसी झगड़े आदि तनाव समाप्त करने के लिए तुरंत निर्णय व अच्छी भूमिका को प्रस्तुत करें l अच्छी मिठास वाली वाणी आपके लिए लाभकारी और सुखद रहेगे l वर्ष   à¤®à¥‡à¤‚ आपका प्रेम जीवन स्थिर और नियंत्रण में रहने की संभावना है l समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और धर्म के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी ।

 

वर्ष  में आपकी वित्तीय और आर्थिक स्तिथि कुशलपूर्वक रहने की सम्भावना है l अपने कार्य पर और कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देवें l होने वाला कार्य को पहले से ही तय कर लें l वर्ष के मध्य भाग में कुछ आपतिजनक व्यय हो सकता है इसलिए अपनी आर्थिक स्तिथि को देखते हुए कुछ अनौपचारिक खर्चों पर नियंत्रण रखें क्योंकि व्यय करने से आपको नुकशान हो जाने की सम्भावना है l भविष्य की सफलता आपके ऊपर निर्भर करती है इसलिए आर्थिक स्तिथि पर पूर्ण रूप से ध्यान रखें l

 

वर्ष  में गृह आपकी रक्षा करते हुए सहायक सिद्ध होंगे और आपका  स्वास्थ्य सामान्य रूम से स्वस्थ ही स्वस्थ रहेगा l आप अधिक भोजन और गलत आदतों से दूर रहें क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर कर सकते हैं l संतुलित आहार लेवें l अच्छा व्यायाम करे, सैर करें इससे आपकी शारीरिक मनोबल बढ़ेगा l यह वर्ष स्वास्थ्य के मामले में आपको अच्छे कुशलता की ओर रूकावट में भी डाल सकता है जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए खुद ही अपना ध्यान रखें l

 

विशेष : इस वर्ष वैवाहिक जीवन में कुशलता होगी l धन-लक्ष्मी और शिक्षा में सुधार होगा l राशिफल  के दृष्टि से साल के दूसरे भाग में आपके प्रेम-संबंधों में बहुत ही कुशलता आयेगी l आपके ग्रहस्थ जीवन में बहुत जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं जिसके लिए आपको मेहनत करनी होगी l  राशिफल के अनुसार किसी पारिवारिक व्यक्ति-विशेष के लिए आप चिंतित हो सकते हैं किन्तु आपका स्वास्थ्य कुशलपूर्वक रहने की सम्भावना है l झगड़े, फिर्साद आदि मामलों से आप दूर रहें l आपकी तामस प्रवृति या कटु वाणी से इस वर्ष आपके परिजनों से कुछ झगड़ा और मन मिटाव हो सकता है जिससे आप दूर रहें और मीठा स्वभाव रखें l भविष्यफल  के अनुसार यह वर्ष आपके लिए मिले-जुले परिणाम प्रकट करने वाला वर्ष रहेगा l मंदिर में पीला वस्त्र दान देने से आपको लाभ प्राप्त होगा l अपने घर में सर्व गृह देवों की पूजा अग्निहोत्र से करने से आपको लाभ प्राप्त होगा l         

 

ll 12. मीन PISCES राशि कुण्डली एवं राशिफल  ll   

               

 à¤µà¤°à¥à¤· में आपसे अधिक उपेक्षाएं रखी जा सकती हैं l इस वर्ष आपको हर कार्य के लिए उत्सुक रहना होगा और निर्भीक होकर कार्य करना होगा l आप यह संकल्प लेवें की आप अपने कार्यों को भली प्रकार से कर सकें l आपके कुछ रिश्ते सही नहीं हो सकते हैं l आपको कुछ अपने स्वभाव पर भी ध्यान देना होगा l आपके व्यावसायिक और निजी जीवन पर भी विकास करना होगा l  अपने प्रियजनों से तथा अपने सहयोगियों से आपको सहारा लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए l पारिवारिक सुख प्रदान होगा, समाज में मान-सम्मान होगा ।

 

इस वर्ष आपके व्यवसाय में कोई भी परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है l आपका काम-काज अच्छी प्रकार से चलेगा, आपका कार्य कौशल भी कुशलतापूर्वक चलेगा l जो भी आप कार्य नौकरी कर रहे हैं उसके अच्छे परिणाम होंगे l आपको थोड़ा बहुत तनाव रह सकता है किन्तु आपको हर प्रकार से सोच-समझ कर कार्य करने होंगे और सुचारू रूप से योजनाबद्ध तरीके से करने होंगे l

 

आपके रिश्तों में आपकी अधिक भागीदारी होगी l आप अपनी भावनाओं और आतंरिक इच्छाओं को आसानी से व्यक्त कर पाएंगे l जो आपके आदर्श जीवन में सुखदायी होंगे l आपके कुछ जरूरी समझदारी आपके अधिक होने वाले परेशानियों को दूर करने में मदद करेगी l वर्ष के अंत में आपके रिश्ते बहुत ही अच्छे होंगे l आप अपने जीवन साथी और अपने ग्रहस्थ जीवन में सही सम्बन्ध बनाकर ऊपर बढ़ सकते हैं l अत: पूर्ण विवेक और सदभावना से कार्य करने की आवश्यकता होगी l

इस वर्ष आपकी आय और व्यय की स्तिथि कुछ गड़बड़ रहेगी l आपको अपनी धनराशी को समाप्त करने और उसको प्राप्त करने के बराबर अवसर होंगे l आपको धन के बचत के लिए कोई विशेष योजनाबद्ध सोच रखनी होगी l आप केवल अति आवश्यक चीजों पर खर्च करें और बाकी धन भविष्य के लिए बचाकर रखें l आप अधिक मेहनत करें और संकल्प लें कि जो आप सही कर रहे हैं, वह सही दिशा की और अग्रसर हो रहा है l आप बहुत ही बुद्धिमानी से और निर्णायक रूप में कार्य करें l

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा किन्तु छोटी-मोटी परेशानियाँ तो होती ही रहेंगी l इसके कारण आप अधिक चिंता में भी होंगे आपको थकान और तनाव भी होते रहेंगे l शरीर में भारीपन रहेगा । आप शांत रहें और अपना मानसिक संतुलन न बिगड़ने देवें l संतुलित आहार लेवें और व्यायाम आदि पर पूरा-पूरा ध्यान देवें l बुध, शुक्र, शनि को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ।  

विशेष : वर्ष के प्रारंभ में आपकी प्रगति अच्छे ढंग से होने वाली है l भविष्यफल   à¤•à¥‡ अनुसार परिवार में कोई खुश खबरी हो सकती है l कुछ पारिवारिक सदस्य आपको परेशानी में डाल सकते है और आपके मन को ठेस पहुँच सकती है l लग्न पर केतु की उपस्तिथि को देखते हुए आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा l अपने खान-पान और भोजन पर विशेष ध्यान रखना होगा l राशिफल  के अनुसार अपना वाहन सही प्रकार से चलाएँ l राशिफल  के अनुसार आपके प्रेम सम्बन्ध अच्छे हो सकते हैं l सप्तम में राहु की उपस्तिथि ग्रहस्थ जीवन के लिए कुछ कम उचित कही गयी है इसलिए आपके कुंडली में प्यार और विश्वास की जरूरत बढ़ी ही रहेगी l  में आपको अच्छी नौकरी भी मिल सकती है l लेकिन आपको परिश्रम और जिम्मेदारियों से काम करना होगा l इस वर्ष आपके पास धन लाभ का भी योग है l शिक्षा के लिए समय अनुकूल होगा l वर्ष के अंत में समस्याएं भी आ सकती हैं l आपको मंदिर में चावल, दाल और गुड, चीनी आदि दान में देनी चाहिए l आपको राहु देव गृह की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा l कष्ट निवारण यज्ञ अनुष्ठान करें । वर्ष के प्रारम्भ में ही शनिवार को कर देवे तो अत्येंत लाभकारी सिद्ध होगा ।  



Icon Topper
Translate Translate